AroundMaps Logo
Search
Add Listing

About Danapur Division

Danapur Division is one of the best division of East Central Railway,Hajipur. It was came into existence in 1st January,1925 after the East Indian Railway taken over by government of India.

Tags

Map

Item Reviews - 5

Anynomous

"

*मंडल रेल प्रबंधक, दानापुर ने मंडल के उत्कृष्ट चालकों को पुरस्कृत किया*

05,06,2017

आज दानापुर के मंडल रेल प्रबंधक श्री आर के झा ने मंडल के 5 इलेक्ट्रिक लोको पायलट एवं 5 सहायक इलेक्ट्रिक लोको पायलट तथा 5 डीजल लोको पायलट एवं 5 सहायक डीजल लोको पायलट को गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन के लिए प्रशस्ति पत्र एवं नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।

...

इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक श्री अतुल प्रियदर्शी , वरीय मंडल विद्युत अभियंता/ परिचालन श्री राजेश कुमार तथा मंडल यांत्रिक अभियन्ता श्री अशोक कुमार भी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि मंरेप्र ने गाड़ियों के समयबद्ध परिचालन को लेकर कई महत्वपूर्ण कदम उठाए है जिनमे गाड़ियों को समयबद्ध तरीके से चलाने तथा विलंबित गाड़ियों के विलंब को कम करने के उल्लेखनीय भूमिका निभाने वाले ड्राइवरों को हर सोमवार को सम्मानित करने का नियम बनाया है। जो कि पिछले सप्ताह से लागू हो चुका है।

इसी क्रम में आज 20 लोको पायलट तथा सहायक लोको पायलटों को प्रशस्तिपत्र तथा नकद पुरस्कार से नवाजा गया।

इस अवसर पर मंरेप्र ने सभी ड्राइवरों के साथ साथ वरीय मंडल परिचालन प्रबंधक श्री पंकज कुमार, वरीय सिग्नल एवं दूरसंचार अभियंता श्री एम के श्रीवास्तव सहित कई अधिकारियों के साथ सभी लोको पायलट की कार्यों तथा क्वार्टर एवं अन्य किसी भी तरह की व्यक्तिगत परेशानी के बारे में जानकारी ली तथा उसके त्वरित निष्पादन के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि ये प्रोत्साहन के कार्य लागातार चलते रहेंगे।

See More "

05 June 2023

Anynomous

"

*दानापुर मंडल के स्टेशनों की साफ सफाई की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार*

*25,05,2917*

उल्लेखनीय है कि हाल ही में *क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया* द्वारा भारतीय रेल के विभिन्न क्लास ए 1 तथा ए स्टेशनों का साफ सफाई की रैंकिंग की गई थी। जिसमे दानापुर मंडल के भी ए वन तथा ए क्लास के स्टेशन शामिल थे जिसमें पटना जंक्शन, राजेन्द्रनगर टर्मिनल, ,बक्सर, आरा , पटना साहिब तथा दानापुर जैसे स्टेशन प्रमुख हैं।

...

इस रैंकिंग को गंभीरता से लेते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री आर के झा ने चिकित्सा विभाग के मंडल चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर एन राय को साफ सफाई हेतु एक विस्तृत प्लानिंग तैयार करने के निर्देश दिए। जिसके आधार पर चौबीसों घंटे इन स्टेशनों के साफ सफाई की मॉनिटरिंग सुनिश्चित की गई तथा एक तत्काल शिकायत निवारण प्रणाली विकसित की गई । जिसके तहत शिकायतों के निवारण हेतु 15 मिनट का समय निरधारित किया गया। जिसका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया गया।

मेडिकल विभाग इस प्लानिंग तथा अन्य विभागों जैसे आरपीएफ, वाणिज्य तथा इंजीनियरिंग के सहयोग से स्टेशन की साफ सफाई की रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार कर पाई है।

क्वालिटी कन्ट्रोल आफ इंडिया द्वारा भारतीय रेल के कुल 407 ए वन तथा ए श्रेणी के स्टेशनों की रैंकिंग में दानापुर मंडल के कुल 10 ए वन तथा ए क्लास के स्टेशन की रैंकिंग नीचे दी गई है जिसमे साफ दर्शाया गया है कि 2016 में पटना जंक्शन की आल इंडिया रैंकिंग 154 थी जो 2017 में घटकर 91 हो गई। इसी तरह इसकी जोनल रैंकिंग 2016 के 5वें स्थान से घटकर तीसरे स्थान पर आ गयी। और ए वन तथा ए श्रेणी की रैंकिंग 2016 के 37 से घटकर 28 नंबर पर आ गयी है। इसी तरह मंडल के सभी सभी स्टेशनों की रैंकिंग में सुधार हुआ है जो नीचे के चार्ट में देखा जा सकता है। कुल मिलाकर मंडल के 10 स्टेशनों में से 8 स्टेशनों की साफ सफाई में उल्लेखनीय सुधार हुआ है।

दानापुर मंडल साफ सफाई को महत्वपूर्ण स्थान देते हुए इस प्रयास में लगा है कि जल्द ही पटना जंक्शन भारतीय रेल के सबसे साफ सुथरे स्टेशन में शुमार हो।

इसके लिए जन भागीदारी भी आवश्यक है। स्टेशन पर आने वाले यात्रियों को भी इस दिशा में जागरूक होना पड़ेगा और साफ सफाई के प्रति संवेदनशीलता दिखानी होगी तभी हम इस लक्ष्य को पा सकेंगे।

See More "

24 May 2023

Anynomous

"

*पटना में आयी सांइस एक्सप्रेस महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल श्री डी के गायेन ने किया सांइस एक्सप्रेस का उदघाटन*

श्री डी के गायेन महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेल द्वारा दिनांक 01,04,17 को रेल मंत्रालय द्वारा चलाई जा रही *साइंस एक्सप्रेस* प्रदर्शनी ट्रेन का उदघाटन किया गया।

...Continue Reading "

02 April 2023

Anynomous

"

Humsafar Express, Antyodaya Express flagged off by Ministry of Railways:

Minister of Railways flagged off. Sri Ganganagar - Tiruchirappalli Humsafar Express earlier in the day.

Speaking on the occasion Ministry of Railways, Shri Suresh Prabhakar Prabhu said that “This is the fourth Humsafar Express to be launched and it will cross the entire country from North to South.

...Continue Reading "

27 February 2023

Anynomous

"

Tejas Express from Surat-Mumbai! At 130 kmph, travel in ‘luxury’ between the two cities in the same time as Rajdhani.

"

07 February 2023

Add Reviews & Rate item

Your rating for this listing :

Help Us to Improve :

Nearby Places :