AroundMaps Logo
Search
Add Listing

सनातन संस्कृति ॐ सनातन हिन्दू

0

About सनातन संस्कृति ॐ सनातन हिन्दू

हिंदुस्तान का सैनिक हूँ, हाँ हिन्दू हूँ,
मातृभूमि का रक्षक हूँ, हाँ हिन्दू हूँ।

Tags

Description

हिंदू संस्कृति की सबसे बड़ी खूबी यह है - कि यह अपने लोगों को अपने हिसाब से पूजने की आजादी देती है। दूसरी तमाम संस्कृतियों ने वहां के लोगों को ऐसी आजादी नहीं दी। शायद यही वजह है कि हिंदू संस्कृति को अध्यात्म के लिए सर्वोत्तम माना जाता है ।
यह एक मात्र ऐसी संस्कृति है, जिसका अपना कोई धर्म नहीं है। अगर अब धर्म ने हमारे यहां अपनी जगह बना ली है, तो यह बाहरी प्रभावों की वजह से है। नहीं तो एक संस्कृति के तौर पर यहां कोई धर्म नहीं है। हमारे यहां अकसर सनातन धर्म की बात होती है, जिसका मतलब है सार्व भौमिक धर्म। जब हम सार्व भौमिक धर्म की बात करते हैं तो हम यह नहीं कहते, कि सभी लोगों के लिए एकही धर्म है। बल्कि हमारे कहने का मकसद यह होता है, कि हममें से हरेक का अपना धर्म है। हिंदू एक भौगोलिक पहचान है। जो कोई भी सिंधु नदी की जमीन पर या फिर सिंधु घाटी की सभ्यता में पैदा हुआ है, वह हिंदू है। ऐसे में हो सकता है कि आप किसी पुरुष की पूजा करते हों, या किसी महिला को पूजते हों। यह भी हो सकता है कि आप किसी सांप की पूजा करते हों, या फिर किसी पत्थर को ही पूजते हों - लेकिन कहलाएंगे तो आप हिंदू ही। अपने पति, पत्नी या बच्चे की पूजा करते हुए भी आप हिंदू हो सकते हैं। ऐसा भी संभव है कि आपने जिंदगी में किसी की भी पूजा न की हो, लेकिन इस दशा में भी आप हिंदू ही रहेंगे। इसलिए हिंदू होने का संबंध किसी धर्म विशेष से नहीं है।
हिंदू कोई धर्म नहीं है। यह तो बस एक संभावना है। यहां हर कोई वह सब करने को आजाद है, जो वह चाहता है। हमारे अलावा, ऐसी कोई भी संस्कृति नहीं है, जिसने अपने लोगों को ऐसी आजादी दी हो। बाकी की सभी संस्कृतियों में इस बात पर जोर था, कि लोगों को ऐसी किसी न किसी चीज में श्रद्धा रखनी ही चाहिए, जो उस संस्कृति में प्रभावशाली है। अगर कोई उसमें भरोसा नहीं करता था, तो उसे अपने आप ही उस सभ्यता का शत्रु मान लिया जाता था। इस गुनाह के लिए या तो उसे सूली पर चढ़ा दिया जाता था, या फिर जला दिया जाता था। लेकिन अपने यहां कभी इस तरह के उत्पीडऩ की परंपरा नहीं रही, क्योंकि किसी का कोई विशेष मत है ही नहीं। आप अपने घर के अंदर ही देख लीजिए। पति एक देवता की पूजा करता है, तो पत्नी किसी दूसरे की, और बच्चे किसी और देवता को मानते हैं। इसमें किसी को कोई समस्या नहीं है। हर कोई अपने हिसाब से चल सकता है। लेकिन इस संस्कृति की सबसे महत्वपूर्ण बात यह है – कि हर कोई अपनी मुक्ति के लिए कोशिश करता है ।

Map

Add Reviews & Rate item

Your rating for this listing :